Falke biography of albert einstein in hindi
[MEMRES-5]...
अल्बर्ट आइंस्टीन जीवनी Albert Einstein biography in hindi
विश्व के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और भौतिक शास्त्री Albert Einstein का कहना है कि -जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, उसने कभी भी नया करने की कोशिश नहीं की Einstein ने हमारे युग को विकसित बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह अपने सापेक्षता के सिद्धांत के और द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण के लिए विख्यात हैं ।इस E = mc2 का प्रयोग मुख्यता ऑटोमिक बम को बनाने में किया जाता है जिसके लिए उन्हें फिजिक्स में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। Einstein का जन्म 14 मार्च को जर्मनी के Hume शहर में हुआ था ।उनके पिता का नाम Albert Einstein था जो कि एक इंजीनियर और सेल्समेन थे ।
जब Einstein पैदा हुए थे तो उनका सिर उनके शरीर के हिसाब से काफी बड़ा था। शुरू से ही वह अन्य छोटे बच्चों से अलग थे। वह छोटे बच्चों की तरह शरारते नहीं करते थे बल्कि बिल्कुल शांत रहते थे। बच्चे एक साल में बोलना शुरू कर देते हैं लेकिन इन्होंने बोलने में 4 वर्ष लगा दिए और करीब 9 वर्ष तक वह अच्छे से बोल न